लोहारपट्टी स्थित खाड़ी के मंदिर पर शिव पुराण कथा 23 दिसंबर से –

इन्दौर (ईएमएस)। लोहारपट्टी मल्हारगंज स्थित श्रीजी कल्याणधाम पर नए वर्ष की मंगल बेला में 23 दिसंबर रविवार से 31 दिसंबर सोमवार तक राजस्थान के प्रख्यात भागवताचार्य पं. बालकृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से संगीतमय शिवपुराण कथा महोत्सव का दिव्य आयोजन हंस पीठाधीश्वर श्रीमहंत रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन दोपहर 3 से सांय 7 बजे तक होगा। सोमवार 31 दिसंबर को लोहारपट्टी स्थित प्राचीन खाड़ी के मंदिर पर कल्याणजी महाराज का अन्नकूट महोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक पं. पवन शर्मा ने बताया कि राधारानी महिला मंडल के तत्वावधान में इस अवसर पर रविवार को दोपहर 2.30 बजे शिवपुराण की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। सोमवार 24 दिसंबर को नारदमोह एवं शिव स्तुति, 25 को शिवसती चरित्र, 26 को शिव पार्वती विवाह, 27 को स्कंद गणेश चरित्र, 28 को हनुमतावतार, 29 को बारह ज्योतिर्लिगों की महिमा, 30 को तत्वज्ञान निरूपण एवं 31 दिसंबर को पूर्णाहुति कथा, यज्ञ हवन एवं अन्नकूट महोत्सव के साथ समापन होगा। अन्नकूट का श्रृंगार एवं 56 भोग एवं महाआरती सांय 7 बजे से प्रारंभ होगी। सभी अनुष्ठान लौहारपटटी स्थित प्राचीन श्रीजी कल्याणधाम पर होंगे।
उमेश/पीएम/19 दिसम्बर 2018