:: मोहनिश, सारांश और अंकित के स्थान पर आनंद, पुनीत और अजय को मिली टीम में जगह ::
इन्दौर (ईएमएस)। म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन ने हैदराबाद के खिलाफ इन्दौर में 6 दिसम्बर से होने वाले रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप-बी के मुकाबले लिए मध्य प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम में तीन परिवर्तन किये है।
एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर के अनुसार मोहनिश मिश्रा के स्थान पर आनंद सिंह बैस, सारांश जैन के स्थान पर पुनीत दाते और अंकित दाणे के स्थान पर अजय रोहेरा को टीम में शामिल किया गया है। हैदराबाद के खिलाफ मध्य प्रदेश अपना पॉंचवा लीग मुकाबला होलकर स्टेडियम में 6 दिसम्बर से खेलेगी। अब तक हुए चार मुकाबलों में मध्य प्रदेश केवल एक मैच केरल से जीता है, जबकि तमिलनाडु, बंगाल व पंजाब के साथ मैच ड्रा रहा था। चार मुकाबलों में मध्य प्रदेश 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
तमिलनाडु के खिलाफ 51 और बंगाल के खिलाफ दूसरी पारी में 103 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले आर्यमान बिरला के साथ मध्य प्रदेश के ओपनर के रूप में अंकित दाणे और मोहनिश मिश्रा को आजमा चुके है, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। अंकित तमिलनाडु और बंगाल के खिलाफ खेले थे, जबकि मोहनिश ने पंजाब और केरल के खिलाफ बिरला के साथ ओपनिंग की थी, लेकिन अंकित दाणे तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में मात्र 4 रन और बंगाल के खिलाफ पहली पारी में 38 व दूसरी पारी में 11 रन बनाए थे, जबकि मोहनिश मिश्रा ने पंजाब के खिलाफ पहली और दूसरी पारी में 34-34 रन और केरल के खिलाफ पहली पारी में मात्र 1 और दूसरी पारी में 12 रन ही बना सके थे। लिहाजा टीम प्रबंधन ने मोहनिश के स्थान पर आनंद सिंह बैस और अंकित दाणे के स्थान पर अजय रोहेरा को टीम में जगह दी है। वहीं पंजाब व केरल के खिलाफ मैदान पर उतरे सारांश जैन का भी प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है, इसलिए उनके स्थान पर पुनीत दाते को टीम का हिस्सा बनाया गया है।
हैदराबाद की बात करें, तो उसने भी अपने चार मुकाबलों में से एक मैच हिमाचल प्रदेश से 10 विकेट से जीता है, जबकि केरल, तमिलनाडु और दिल्ली से मैच ड्रा रहा था। इस कारण हैदराबाद 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि ग्रुप में केरल 13 व बंगाल 12 अंकों के साथ क्रमश: पहले और दूसरे क्रम पर बने हुए है। अंक तालिका में अपना स्थान बेहतर करने के लिए मध्य प्रदेश अपने घरेलू मैदान पर कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहेगा, लिहाजा टीम प्रबंधन ने हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए मध्य प्रदेश टीम में तीन बदलाव किये है।
मध्य प्रदेश टीम इस प्रकार है :-
नमन ओझा (कप्तान), रजत पाटीदार (उप कप्तान), अजय रोहेरा (विकेट कीपर), आर्यमान बिरला, शुभम शर्मा, यश दुबे, वैंकटेश अय्यर, अंशुल त्रिपाठी, ईश्वर पाण्डे, आवेश खान, गौरव यादव, कुलदीप सेन, मिहिर हिरवानी, पुनीत दाते, कुमार कार्तिकेय सिंह व आनंद सिंह बैस।
प्रकाश/03 दिसम्बर 2018