उत्तर प्रदेश शासन व आयुर्वेदिक, यूनानी एवं तिब्बी (भारतीय चिकित्सा पद्धति) परिषद द्वारा संचालित आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट (डी. फार्मा) एवं आयुर्वेदिक उपचारिका (जी.एन.एम.) प्रथम एवं अन्तिम वर्ष के पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरामेडिकल कालेज गोटवा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। अनेक छात्रों ने 91 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये।
संस्थापक प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढाया। कहा कि डिग्री हासिल कर छात्र मरीजों की सेवा के लिये अपना श्रेष्ठतम योगदान करें।
उप निदेशक डा. मनोज मिश्र और प्राचार्य डा. चन्दा सिंह ने बताया कि आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट प्रथम वर्ष में जितेन्द्रनाथ वर्मा ने 88.3 प्रतिशत, कुमारी कंचन यादव 87.1, मनोज कुमार यादव 86.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर पैरामेडिकल कालेज गोटवा का मान बढाया। इसी क्रम में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट अंतिम वर्ष में तनुजा पाण्डेय 90.3 प्रतिशत, राजेन्द्र वर्मा 88, सूरज 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। आयुर्वेदिक उपचारिका प्रथम वर्ष में कु. सोजल वर्मा 90.3 प्रतिशत, प्रतिभा यादव 89.6, कुमारी लक्ष्मी चौधरी 89.3 प्रतिशत और अंतिम वर्ष में कु. लक्ष्मी चौधरी 91, रामस्वरूप 90.4 प्रतिशत, पूजा वर्मा ने 89.7 प्रतिशत अंक अर्जित किये।
शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम और छात्रों की सफलता पर पैरामेडिकल कालेज गोटवा के निदेशक डा. आलोक रंजन ने कहा कि पूरा प्रयास होता है कि छात्रों को मानक के अनुरूप बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराया जाय। इसी का परिणाम है कि छात्रों ने बेहतर परिणाम दिये। इससे और बेहतर कार्य करने का साहस बढा है।