विभागों में तबादलों की सूची जल्द

इन दिनों सरकारी विभागों में कामकाज की गति मंद है सभी विभागों में अफसरों का तबादला की टेंशन सता रही है जब तक विभाग में तबादले की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब तक तबादले होने की संभावना बनी रहेगी इस कारण विभागों के अंदर अफसर कोई बड़ा निर्णय लेने से पीछे हट रहे है और केवल रूटीन वर्क ही हो पा रहे है। आगे वाले 7 दिन में सभी विभागों में तबादलों की झलक दिखेगी इससे शहरी विभागों में विभागध्यक्ष, मुख्य सचिव, इंजीनियर्स, आयुक्त, उपायुक्त तक तबादलों की दौड चलेगी इस बडे बदलाव की आहट को देखते हुए इन दिनों काम की प्रक्रिया मंद है लगभग हर अफसर का तबादले होने की आशंका है इसमें पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, कृषि उपज मंडी समिति, जेछीए, नगर निगम सहित बाकी विभागों में भी तबादलें होना तय माना जा रहा है। आने वाले सप्ताह में कलेक्टरों की तबादला सूची सामने आ सकती है कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम भी बदलें जायेंगे जिलों की सरकार हर पार्टी सत्ता में आने के बाद बदलती है ऐसे में अब कलेक्टरों की सूची भी जल्द सामने आ सकती है जिला कलेक्टर की सूची इसलिए भी अहम है कि क्योंकि हर जिले में कलेक्टर ही विभागीय योजना का मुख्य चेहरा होता है।