उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। पिछले दस दिन से पूरे प्रदेश में सर्दी का प्रकोप जारी है। प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में तो पिछले एक हफ्ते से पारा लगातार जमाव बिंदु से नीचे जा रहा है। ठंड के बढऩे से लोगों की मुश्किल बढ़ गई हैं।
प्रदेश में सीकर जिले के शेखावाटी सहित पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में ठंड के चलते लोगों की दिनचर्या पर खासा असर पड़ा है। लोग अलाव और चाय के सहारे सर्दी से बचाव कर रहे हैं। सर्दी के कारण पर्यटकों का सहारा चाय की चुस्की और अलाव बन गई है। माउंट आबू में पारे की गिरावट से ओस की बूंदे भी जम जा रही हैं। इस दौरान लोगों के घरों के बाहर खड़ी कारों और बाइकों के उपर भी बर्फ जमा हुआ देखा जा रहा है। मैदानी इलाकों में बर्फ की चादर देखी जा रही है। सर्दी का सबसे ज़्यादा असर स्कूली बच्चों पर देखा जा रहा है। बच्चों को सुबह कड़ाके की ठंड में स्कूल जाना पड़ रहा है।