जयपुर (ईएमएस)। वरिष्ठ आईएएस तबादला सूची के बाद पुलिस बेडे में भी गहलोत सरकार ने तबादला कर दिखा दिया है कि सरकार अब कांग्रेस की नीति रीति के तहत काम करेगी। आज पुलिस बेडे के सबसे बडे मुखिया डीजीपी कपिल गर्ग ने लालकोठी स्थित पुलिस मुख्यालय में पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने से पहले गर्ग ने परेड की सलामी ली और मुख्यालय एवं कमिश्नरेट के सभी आईपीएस व आरएएस अधिकारियों से मुलाकात की।
इस दौरान एडीजी बीएल सोनी, मोहन लाल लाठर, उमेश मिश्रा, जंगाश्रीनिवास राव, संजय अग्रवाल, आईपीएस नितिनदीप बल्लंगन, विकास पाठक, अशोक गुप्ता, गौरव यादव सहित मौजूद आईपीएस व आरपीएस अधिकारियों ने डीजीपी कपिल गर्ग को शुभकामनाएं दी डीजीपी कपिल गर्ग ने सभी अधिकारियों को संबोंधित करते हुए कहा कि विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी उनकी पहल में साथ दे जिसके जरिए आमजन से सीधा जुड़ाव कर लोगों की समस्याएं दूर की जा सके। गर्ग ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता पुलिस के प्रति पब्लिक का विश्वास, स्नेह जीतकर मित्र भाव से काम करने की है। कपिल गर्ग ने कहा कि राजस्थान पुलिस तकनीकी क्षेत्र में सबसे आगे हो सके इसके लिए प्रयास किए जायेंगे. विभाग के सभी साथियों को साथ लेकर नवाचार भी किए जायेंगे. राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास व अपराधियों में डर को चरितार्थ करने की दिशा में कदम उठाये जाएंगे. अपराध पर नियंत्रण रखना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा पुलिस कल्याण के लिए भी कार्य किया जाएगा. साइबर क्राइम को रोकने के लिए भी पुलिस नई दिशा में काम करेगी. पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर भी चर्चा की जाएगी और नफरी को बढ़ाने को लेकर और प्रयास होंगे. डीजीपी ने विश्वास दिलाया कि आम नागरिक का विश्वास जीतकर पुलिस को सर्वश्रेष्ठ ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करेंगे। गर्ग ने पुलिस विभाग के अन्य विभागों में कार्यरत्त रहते हुए थानों की रेंकिंग व बीट प्रणाली में सुधार जैसे कई कदम उठाए थे. लेकिन उस समय में फैसले लेने में कई तरह की चुनौतियां थी लेकिन अब डीजीपी बनने के बाद अह्म फैसले ले सकते है जिसके चलते उम्मीद यही की जा सकती है डीजीपी ने जो उद्बोधन आज दिया है उस उद्बोधन के तहत ही काम शुरू कर सकेंगे।