० चप्पल से पीटने पर भतीजे ने कर ली थी आत्महत्या
हिर्री क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक की चाची को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी चाची ने जमीन विवाद को लेकर मृतक भतीजे को पहले चप्पल से पिटाई की उसके बाद उसे आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद युवक ने मिट्टीतेल डालकर आत्महत्या कर ली थी। आरोपी महिला को शाम को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिर्री क्षेत्र में रहने वाला १९ वर्षीय युवक मुकेश चौहान की जली अवस्था में ग्राम सर्वâरा में एक खेत में मिली थी। युवक अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली थी। हिर्री पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लगी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ग्राम सर्वâरा में रहने वाली मृतक की चाची श्रीमती तुलसी बाई पति घुरऊ चौहान का मृतक मुकेश के साथ जमीन विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपी चाची ने मृतक मुकेश चौहान को चप्पल से पिटाई करने के बाद उसे वहां से भगा दिया था। चाची की पिटाई से आहत भतीजा सीधे मिट्टी तेल लेकर आया और अपने ऊपर मिट्टीतेल डालकर आग ली। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। हिर्री पुलिस ने जांच के बाद आरोपी चाचाी को गिरफ्तार कर लिया। आज शाम महिला को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।