सर्वश्रेष्ठ पैनल लॉयर व पैरालीगल वॉलिंटियर्स सम्मानित

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा १५ दिसम्बर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सर्वश्रेश्ठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वश्रेष्ठ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वश्रेष्ठ पैनल लॉयर एवं सर्वश्रेष्ठ पैरालीगल वॉलिंटियर्स को सम्मानित किये जाने के संबंध में ”सम्मान समारोह” आयोजित किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर को नामांकित किया गया था। इसके अलावा पैनल लॉयर के रूप में मोतीलाल वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा तथा पैरालीगल वॉलिंटियर के रूप में सुश्री पूजा चौहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ को नामांकित किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली ने राष्ट्रीय स्तर पर पूर्वी जोन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर को सर्वश्रेष्ठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण घोषित करते हुए ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
पूर्वी जोन में उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ राज्य सम्मिलित है। उक्त पुरस्कार न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्ड्डय विधिक सेवा प्राधिकरण, रामकुमार तिवारी जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर एवं विवेक कुमार तिवारी सदस्य सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर ने मुख्य अतिथि रविशंकर प्रसाद केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री से न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर, न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायमूर्ति ए.के. सिकरी, न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय एवं अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति की उपस्थिति में प्राप्त किया गया।