शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शैलेष से की मुलाकात

० जनघोषणा पत्र में किए वायदे को पूरा कराने की मांग
विधायक शैलेष पांडेय से आज छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के पदाधिकारी मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे। पदाधिकारियों ने उन्हें जीत की बधाई दी। शैलेष पांडेय ने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बन गई है जिसने शपथ ग्रहण के ढाई घंटे के अंदर घोषणा पत्र पर अमल करना शुरू कर दिया है। आप सभी शिक्षकों की समस्याओं एवं मांगों से परिचित को लेकर आप निश्चिंत रहें। शैलेष पाण्डेय ने बताया कि कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में शिक्षाकर्मियों की समस्याओं के निराकरण के विषय को भी शामिल किया था। शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव अजय सिंह ने जनघोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई है जिसमें उनकी मांगों को लेकर फैसला हो सकता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षाकर्मियों के आंदोलन के दौरान जगह जगह शिक्षाकर्मियों की मांगों का समर्थन किया था एवं सरकार आने पर शीघ्र निराकरण करने का भरोसा शिक्षाकर्मियों को दिलाया। श्री पांडेय ने बताया कि कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव से भी पंचायतें, नगर निगमों के शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से कई जिले में जन घोषणा पत्र तैयार करते समय मुलाकात की। संघ पदाधिकारियों ने शिक्षाकर्मियों की मांगों से उन्हें अवगत कराया था जिसके बाद ही कांग्रेस द्वारा जनघोषणा पत्र में शिक्षाकर्मियों के कई समस्याओं निराकरण करने के विषय को शामिल किया था। आज मुलाकात के दौरान शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।