गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का सहायक कुलसचिव (विकास) कार्यालय, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के छात्रों से जेंडर चैम्पियन हेतु आवेदन आमंत्रित करता है। इच्छुक छात्र अपना आवेदन विभाग में दिनांक १८ जनवरी सायं ५ बजे तक जमा कर सकते हैं। विभागाध्यक्ष आवेदन को सहायक कुलसचिव (विकास) के कार्यालय में १९ जनवरी को सायं ५ बजे तक प्रेषित करेंगे।