ओंकारेश्वर की चरमराती डाक व्यवस्था

कचरे के ढेर मैं पढ़ा डाक का डब्बा कई आवश्यक चिट्ठी पत्री डब्बे में पड़ी सड़ गई
ओंकारेश्वर ( नि प्र ) उप डाकघर मांधाता के अंतर्गत 13 ग्रामीण क्षेत्र लगे हुए हैं जिसके तहत ग्राम भोगावा में 3 गांव मोरटक्का मे पांच गांव ग्राम थापना में पांच गांव की डाक सेवा मात्र दो डाकियों के भरोसे सेवाएं चल रही है मांधाता पोस्ट ऑफिस में एकमात्र पोस्ट मास्टर ग्रामीण डाक सेवक टूटी फूटी सेवाएं दे रहे हैं नगर परिषद के भवन में चल रहा डाकघर
एक समय था जब भारतीय डाक तार विभाग का नाम लेते लोग नहीं थकते थे डाक एवं तार आने पर पूरा गांव डाकिया को देख लो रुक जाते थे बदलते परिवेश में भारतीय डाक तार विभाग केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बुरे हाल है विश्वास नीयता यहां पूरी तरह दम छोड़ चुकी हे लोग  डाक विभाग के स्थान पर निजी कोरियर सर्विस पर विश्वास करने लगे
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जहां देश विदेश से पर्यटकों का आगमन जारी रहता है विदेशी पर्यटक भी भारतीय डाक तार विभाग की सेवा का लाभ लेते थे लेकिन खंडवा जिले के अंतर्गत मांधाता उप डाकघर व्यवस्था पूरी तरह यहां की व्यवस्था चरमरा कर खतम सी हो गई है
नगर परिषद ओकारेश्वर के पुराने बस स्टैंड पर बुकिंग ऑफिस में संचालित डाकघर में किसी प्रकार सुविधा नहीं है इतना ही नहीं आसपास जुड़े ग्रामीण क्षैत्र में भी ल च र व्यवस्थाओं के चलते ग्रामीण एवं आनेवाले यात्री भी त्रस्त है
समाजसेवी सत्यनारायण शर्मा ने कहा केन्द्र सरकार की अति महत्वपूर्ण विश्वासनीय सुवीघा खत्म हो गई है  हमेशा यहां की लाइन खराब रहती है इसे मनिया डर .आवश्यक चिट्टी  डब्बे मे पडी पडी सड गई अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के बाद भी लापरवाह  जिले के जिम्मेदारो के कारण ओकारेश्वर जैसे  स्थान की सेवाएं पूरी तरह खराब हो गई है जिसे तीर्थनगरी भी शर्मसार होने लगी है आवश्यक सुधार की मांग की है
डाक कर्मचारी हड़ताल पर__
 
ग्रामीण डाक सेवक महेश सुल्तानपुरे तथा मोहन लाल व्यास ने बताया कि 10 सूत्री मांगों को लेकर 18 दिसंबर से अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल पर संपूर्ण प्रदेश के डाक तार विभाग के कर्मचारी गए हैं वर्षों से केंद्र सरकार हमारे साथ छ्ल कर रही है वर्तमान में प्रदेश देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत कर्मचारियों द्वारा पेंशन . ग्रेत्युटी. भत्ते के साथ अन्य 11 सूत्री मांगे सरकार द्वारा नहीं मानी गई तो संपूर्ण देश में डाक तार विभाग कर्मचारी लोकसभा चुनाव में मांगों को लेकर केंद्र सरकार को सबक सिखाएंगे