इंदौर : आज एचडीएफसी बैंक ने इंदौऱ में कस्टम-फिट कार लोंस ‘आपके हिसाब से’ के लॉन्च की घोषणा की। इस प्रस्तुति के तहत ग्राहक अब कम ईएमआई (पहले तीन सालों में स्टेप-अप ईएमआई के तहत 24 प्रतिशत और बैलून रिपेमेंट प्रोग्राम के तहत 30 प्रतिशत तक) पर कार खरीद सकेंगे। यह अद्वितीय उत्पाद कारों की सभी श्रेणियों, स्टैंडर्ड से लेकर प्रीमियम तक उपलब्ध है और लोगों को भविष्य की आय के आधार पर बेहतर कार खरीदने का सपना पूरा करने में मदद करता है।
इंदौऱ में आयोजित समारोह में कस्टम-फिट कार लोन का लॉन्च सुनील पंजवाणी, ज़ोनल हेड, शाखा बैंकिंग, मध्य प्रदेश, एचडीएफसी बैंक ने श्री किस्ले श्रीवास्तव, रीज़नल सेल्स मैनेजर, ऑटो लोंस, उत्तर, एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया। कस्टम फिट लोन एवं नए ऑफरों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां http://bit.ly/2A3IkMO क्लिक करें। ग्राहक इस 9667951616 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और कॉल बैक प्राप्त करेंगे।