भावनगर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना गुप्ता ने देश को मजबूत और एकीकृत बनाने में महिला शक्ति के सक्रिय योगदान की आवश्यकता पर बल दिया है। श्रीमती गुप्ता भावनगर में बुधवार, 19 दिसम्बर, 2018 को वेस्टर्न रेलवे एम्लाईज यूनियन के 98 वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान महिला सशक्तिकरण पर आयोजित सेमिनार की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित कर रही थीं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर भावनगर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रूपा श्रीनिवासन तथा पश्चिम रेलवे की मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) श्रीमती मंजुला सक्सेना के अलावा वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे। श्रीमती गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि पश्चिम रेलवे की महिला कर्मचारियों को भारतीय रेलवे पर उनके बेहतर निष्पादन के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिये।