पुणे : मलेशियन पाम ऑइल काउंसिल ने पुणे में ‘हेल्दी लिविंग विथ पाम ऑयल’ पर एक आयोजन की मेजबानी की। एमपीओसी की भारत और श्रीलंका में क्षेत्रीय प्रमुख सुश्री भावना शाह और फूड साइंस की एसोसिएट प्रोफेसर एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. मीना मेहता इस आयोजन के वक्ता थे। यह आयोजन मलेशियन पाम ऑयल काउंसिल की एक पहल था, ताकि शहरी भारतीयों के बीच मलेशियन पाम ऑयल पर जागरूकता उत्पन्न की जा सके, जो स्वादिष्ट भोजन के साथ स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत होते हैं।
पुणे के आयोजन में पाम ऑयल के लाभ बताये गये, जो कि ऑयल पाम फ्रूट से बनने वाला वनस्पति तेल है। मलेशिया और इंडोनेशिया मिलकर विश्व के 85 प्रतिशत पाम ऑयल का उत्पादन करते हैं, जबकि अन्य उत्पादकों में थाइलैण्ड, कोलम्बिया, नाइजीरिया, पापुआ न्यू गिनी और इक्वाडोर शामिल हैं।