वोल्वो एक्स सी 40 2 प्रतिष्ठित पुरस्कारो से सम्मानित

मुंबई,  वोल्वो एक्स सी 40 पहली लक्जरी कार है जिसे गुरुवार को आयोजित प्रतिष्ठित इंडियन कार ऑफ़ द ईयर (आई सी ओ टी वाई) समारोह में प्रीमियम कार ऑफ़ द ईयर 2019 से सम्मानित किया गया साथ ही इसने प्रतिष्ठित ऑटोकार पुरस्कार में कॉम्पैक्ट लक्जरी एसयूवी ऑफ़ द ईयर का ख़िताब भी जीता। जो सुविधाएँ पहले सिर्फ लक्जरी कारों में उपलब्ध हुआ करती थी उन सुविधाओं को पेश कर के एक्ससी 40 ने अपने लॉन्च के कुछ महीनों में ही कॉम्पैक्ट लक्ज़री सेगमेंट बार का स्तर बढ़ा दिया है। एक्ससी 40 की सफलता ने जनवरी-अक्टूबर 2018 के दौरान भारत में वोल्वो कार की बिक्री को 40% बढ़ाया है और साल खत्म होने तक सेल्स एक उच्च स्तर पर पहुँचने की ओर अग्रसर है।