पूरब के विकास के लिये मील का पत्थर होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे : योगी

सुल्तानपुर, 21 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास का गलियारा साबित होगा।
जिले के दोस्तपुर स्थित कैथवारा गांव में शुक्रवार को एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यो का जायजा लेने के बाद श्री योगी ने पत्रकारो से कहा कि यह एक्सप्रेस वे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। राजधानी लखनऊ को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस वे देश में सबसे विशाल होगा।
उन्होने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस के दोनो तरफ औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सरकार का प्रयास होगा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य दो साल के भीतर पूरा हो सके। इसके पूरा होने के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से चलेगा। किसानों व्यापारियों, वेरोजगरो समेत आम जनमानस को एक्सप्रेस वे का सीधा लाभ मिलेगा।
श्री योगी ने कहा कि एक्सप्रेस वे जिन जिलो से गुजरेगा उन्हें भी इसका व्यापक लाभ होगा। एक्सप्रेस वे पर बहुत सारी सुविधाये मिलेगी। दोनों ओर प्रत्येक 500 मीटर पर वर्षा जल संचयन का भी निर्माण कराया जाएगा। एक्सप्रेस वे पर 120 पुल भी बनेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिये मिट्टी खरीदी जाएगी तथा जहॉ भी जिस भी रास्ते डम्फर चलेगें उस रास्तो की क्षति की पूर्ति कार्यदायी संस्था करेगी। मार्ग के निर्माण के लिये प्रशासन के पास पर्याप्त पैसा है। कोई भी किसान क्षतिपूर्ति के लिये न भटकें।
उन्होने कहा कि एक्सप्रेस वे के मार्ग में पड़ने वाले धर्म स्थल, स्कूल, खम्भा आदि को पूरी तरह शिफ्ट किया जाएगा। वृक्षो को काटने के वन विभाग से एनओसी लेंगे और उतने वृक्ष लगाएंगे।