देवरिया, 21 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवरिया में बनने वाले मेडिकल कालेज का 26 दिसम्बर को शिलान्यास कर सकते हैं।
देवरिया के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने शुक्रवार को यहां बताया कि सरकार ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया में मेडिकल कालेज के करीब 50 करोड़ रूपया अवमुक्त भी कर दिया है । सभवत: 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास कर करेंगे। इसके लिये तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के शिलान्यास कार्यकम्र में केन्द्र सरकार किसी और मंत्री को भी बुलाने की कवायद चल रही है।
उन्होंने बताया कि 207.91 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज का खाका बन गया है। इस मेडिकल कालेज को उत्तर प्रदेश निर्माण निगम की कार्यदाई एजेंसी की देखरेख में कार्य होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन श्री योगी के संभावित दौरे के मद्देनजर तैयारियों में लगा है ,लेकिन अभी को आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है।
गौरतलब है कि देवरिया के सांसद कलराज मिश्र की पहल पर केंद्र सरकार ने देवरिया के जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेज बनाने की मंजूरी दे रखी है। इस मेडिकल के बनने से पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्य बिहार के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। वहीं मेडिकल का गोरखपुर में इलाज के लिये आने वालों की भीड़ भी कम हो जायेगी।