घरेलू एवं अंतर्राश्ट्रीय ऑल-इंक्लुसिव वन-वे किराए 399 रु. और 1999 रु. से षुरु

इंदौर  एयरएषिया ने अपना बिग सेल प्रमोषन षुरु कर दिया है, जिसके तहत यात्रियों को एषिया, ऑस्ट्रेलिया एवं अन्य जगहों पर 120 स्थानों के लिए यात्रियों को उड़ान सेवा का लाभ मिलेगा। बिग मेंबर्स अपनी उड़ानें 11 नवंबर से 18 नवंबर, 2018 के बीच बुक कर सकते हैं। यात्रा 6 मई, 2019 से 4 फरवरी, 2020 के बीच की जा सकेगी। इस प्रमोषन के दौरान ऑल-इन वन-वे किराए घरेलू यात्रा के लिए 399 रु. और विदेषों की यात्रा के लिए 1999 रु. से षुरु होंगे।
ऑल-इन वन वे किराए 399 रु. से षुरु होते हैं तथा यात्री देष में एयरएषिया के नेटवर्क के 21 स्थानों, जैसे बैंगलुरु, नई दिल्ली, कोलकाता, कोच्चि, गोवा, जयपुर, पुणे, गुवाहाटी, इंफाल, विषाखापट्नम, हैदराबाद, श्रीनगर, बागडोगरा, रांची, भुवनेष्वर, इंदौर आदि स्थानों के लिए उड़ान बुक कर सकते हैं।
अंतर्राश्ट्रीय यात्री कुआलालम्पुर, बैंगकॉक, क्राबी, सिडनी, ऑकलैंड, मेलबोर्न, सिंगापुर, बाली आदि स्थानों के लिए 1999 रु. के ऑल-इन वन-वे किराए के साथ उड़ानें बुक कर सकते हैं।
यह ऑफर एयरएषिया के ग्रुप नेटवर्क, यानि एयरएषिया इंडिया (उड़ान कोड आई5), एयरएषिया बरहाड (उड़ान कोड एके), थाई एयरएषिया (उड़ान कोड एफडी) और एयरएषिया एक्स (उड़ान कोड डी7) द्वारा संचालित सभी उड़ानों के लिए उपलब्ध है।  एवं एयरएषिया मोबाईल ऐप द्वारा की गई सभी बुकिंग्स पर लागू होगी।