बलिया जिले की सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता बब्बन राजभर ने बसपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। सलेमपुर लोकसभा सीट पर 1999 में बसपा के टिकट पर चुने गए सांसद राजभर ने बसपा अध्यक्ष मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को बसपा के केंद्रीय नेतृत्व को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र फैक्स कर दिया था। उसकी प्रति दिखाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि बसपा में काम करने का कोई मतलब नहीं रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा मुखिया मायावती ने दल के कोऑर्डिनेटर घनश्याम दास के द्वारा लोकसभा टिकट के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की, लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया।
आशीष/22 दिंसबर 2018