कैबिनेट द्वारा नई कृषि निर्यात नीति को दी गई मंजूरी का स्वागत करते हुए फियो के अध्यक्ष श्री गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि नई नीति से देश के कृषि निर्यात को भारी प्रोत्साहन मिलेगा और इससे किसानों की आय को दोगुना करने में मदद मिलेगी। नीति की सबसे खास बात है कि इसमें स्थिरता है जो निर्यात के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि बाजार विकसित करने में काफी वक्त लगता है नीति में बराबर बदलाव होने से यह सप्लायर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है।
फियो प्रमुख ने कहा कि नीति में आर्गेनिक फूड के निर्यात पर फोकस किया गया है क्योंकि अभी विश्व में इस अोर लोगों का झुकाव अधिक है और लोग आर्गेनिक भोजन की ओर बढ़ रहे हैं। इससे देश के उत्तर-पूर्व और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों से निर्यात में बढ़ोतरी करने में मदद मिलेगी। हालांकि, हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि पर्याप्त प्रमाणीकरण एजेंसियां उपलब्ध हों ताकि किसानों व निर्यातकों को आसानी से उनके घर पर ऐसे प्रमाणन प्राप्त हो जाएं। श्री गुप्ता ने यह भी उम्मीद की कि नई नीति से पैक हाउस और कोल्ड स्टोरेज चेन के निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे देश से गुणवत्ता वाले कृषि उत्पादों को निर्यात किया जा सकेगा और यह हमें 60 अरब डॉलर के कृषि निर्यात के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा।