आज अटल काव्य संध्या एवं वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान 

इंदौर, २२ दिसंबर  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश के जाने-माने कलमकार उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ पत्रकारों को स्व. अतुल पाठक सम्मान से नवाजा जाएगा। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी होगा।
उक्त आयोजन मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले इस वर्ष भी इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में सांय ७ बजे से होगा। उक्त जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीर पाठक ने दी। कवि सम्मेलन का संचालन सत्येन वर्मा सत्येन करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक आकाश विजयवर्गीय, उषा ठाकुर, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, विधायक रमेश मेंदोला, नवनीत शुक्ला महासचिव प्रेस क्लब आदि होंगे। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आतिशबाजी की जाएगी एवं अतिथियों द्वारा केक काटा जाएगा।
(उमेश/अर्चना पारखी)