चोरल के छात्रावास में ‘भूत’ की अफवाह से छात्राओं द्वारा पलायन 

इंदौर, २२ दिसंबर। चोरल के आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में अफवाह पैâला दी कि यहां भूत है। इस कारण कई छात्राएं पलायन कर घर चली गई हैं और जो हैं वो भी डर रहे हैं। छात्रावास में पचास से ज्यादा लड़कियां हैं जो नौंवी से बारहवीं तक पढ़ती है। पिछले कुछ दिनों से यहां पर छात्राओं को डराया जा रहा है कि भूतप्रेत हैं। इसके चक्कर में होस्टल खाली हो गया है। तांत्रिक को भी यहां बुला लिया और उसने बकरे की बलि चढ़ा दी।
अफसर भी इस बात को लेकर हैरान हो गए हैं कि कोई भूत नहीं है। शरारती तत्वों ने हरकत की है। परंतु छात्राओं और उनके परिवारवाले मानने को तैया नहीं हैं। सिमरोल पुलिस भी जांच के लिए यहां पहुंची थी और जल्द ही परिवारवालों को समझाइश देकर छात्राओं को वापस लाया जाएगा।
(उमेश/अर्चना पारखी)