लाभार्थी रैली को लेकर लोगों में अपार उत्साह: विपिन परमार

 धर्मशाला,। : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने आज सुलह विधान सभा क्षेत्र के अर्न्तगत नौरा तथा खड़ोट जोन के रड़-पनियाली में बैठक कर लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 27 दिसम्बर को धर्मशाला में होने वाली लाभार्थी रैली में शामिल होने के लिए आग्रह किया । इस अवसर पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, लाभार्थियों तथा अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया।
परमार ने बताया कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिये तैयारियों में जुटी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रैली में राज्य सरकार और केंद्र की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रैली में राज्य के हर जिले से बड़ी संख्या में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भाग लेंगे। उनके यातायात, ठहरने एवं भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। सभी बसों में लाभार्थियों के साथ दो-दो सरकारी अधिकारी भी रहेंगे। जो धर्मशाला में वाहन की पार्किंग एवं सभा स्थल पर लाभार्थियों को पहुंचाने की व्यवस्था देखेंगे। बसों में पार्टी संगठन की ओर से लाभार्थियों के साथ बस प्रमुख भी रहेंगे। वे बस में तैनात सरकारी अधिकारी से सम्पर्क में रहेंगे। संबंधित विभाग के जिला अधिकारी प्रभारी के तौर पर अन्य जिलों से आने वाले अपने विभाग से जुड़े लाभार्थियों के साथ संपर्क करेंगे।
परमार ने सभी अधिकारियों, पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से सौंपे गए दायित्व का पूरी गंभीरता से निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी के सक्रिय सहयोग और आपसी समन्वय से इस रैली को ऐतिहासिक और यादगार बनाया जाएगा।
22 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा)