महिलाओं को कानूनी रास्ता अख्तियार करना चाहिए ताकि कोई उनके इरादे पर संदेह न करे : गौतम रोडे (मी-टू अभियान पर )

मुंबई 23 अक्टूबर 2018 काल भैरव रहस्य -2 की लाँचिंग के अवसर पर गौतम रोडे ने कहा कि वह यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों का समर्थन करते हैं और महिलाओं को दोषियों का नाम सार्वजनिक कर शर्मिंदा करने के अलावा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सलाह देते हैं।
एक्टर गौतम रोडे यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों के समर्थन में आगे आए हैं और कहते हैं कि महिलाओं को दोषिय़ों को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करने के अलावा अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कोई भी उनके इरादे पर संदेह न कर सके।
गौतम रोडे मुंबई में मंगलवार को अपने अपकमिंग शो कालभैरव रहस्य-2 के लाँचिंग के अवसर पर मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे।
भारत में गति पकड़ रहे #मी-टू अभियान का समर्थन करते हुए गौतम ने कहा, “मैं पूरी तरह से अभियान का समर्थन करता हूँ। अपनी कहानियों को साझा करने के लिए कोई समयरेखा नहीं होनी चाहिए। ”
उन्होंने कहा कि जब भी लोग अपनी कहानी साझा करने के लिए तैयार हों, उन्हें अपनी कहानियों के साथ आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा “महिलाओं को खुल कर सामने आना चाहिए और मीडिया या सोशल मीडिया में दोषियों को शर्मिंदा करना चाहिए, लेकिन साथ ही उन्हें कानूनी रास्ता भी अख्तियार करना चाहिए ताकि यह एक प्रमाण हो जाए। उसके बाद कोई भी किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ आपकी आवाज को उठाने पर आपके इरादे पर संदेह नहीं कर सकता।
गौतम काल भैरव रहस्य-2 में वीर का किरदार निभा रहे हैं और शो को प्रमोट करने के लिए निर्माताओं ने शो के मुख्य नायक का 29 वाँ जन्मदिन मनाया। गौतम ने कहा,”यह वीर का आखिरी जन्मदिन का जश्न है। शो को प्रमोट करने के लिए हर बार आपको एक नई रणनीति के साथ आना होता है। साथ ही आपको दर्शकों में जिज्ञासा पैदा करनी होती है।”
शो की कहानी सीधे इस विषय से जुड़ी हुई है। शो के मुख्य नायक ने अपने जीवन के 29 साल पूरे कर लिए हैं और इस रहस्य को सुलझाने के लिए उनके पास सिर्फ एक साल का वक्त है कि क्यों ‘उनके परिवार का कोई पुरुष 30 साल से ज्यादा जीवित नहीं रहता।”
काल भैरव के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें शो के दूसरे सीजन में दर्शकों की उम्मीदों को पूरा करने का दबाव है तो उन्होंने कहा, “मैंने शो का पहला सीजन नहीं देखा है लेकिन मुझे पता है कि इसे काफी तारीफें मिलीं हैं। निश्चित तौर पर शो के दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। ”
 
जल्द ही देखिए कालभैरव रहस्य का सीजन-2 सिर्फ स्टार भारत पर