विधानसभा की गलती लोकसभा में नहीं दोहराए: शिवराज

बड़वानी/ खरगोन 12 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि भ्रष्टाचार मुक्त और राष्ट्रभक्त सरकार के चुनाव के लिए वे विधानसभा की गलती लोकसभा में नहीं दोहराए।

श्री चौहान ने बड़वानी जिले के बलवाड़ी तथा सिलावद तथा खरगोन जिले के केली में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार मुक्त तथा राष्ट्र भक्त सरकार के लिए मतदाताओं को विधानसभा की गलती नहीं दोहराना है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने कर्ज माफी को लेकर किसानों के साथ धोखा किया और अब वही छल न्याय योजना के माध्यम से करने जा रहे हैं, इसलिए इनके झांसे में आने की आवश्यकता नहीं है।

श्री चौहान ने कहा कि उनके भाई का नाम कर्ज माफी में लिया जा रहा है, किंतु उन्होंने इसके लिए सपने में भी आवेदन नहीं किया और जनता जानती है कि वह सही बोल रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि चार हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता का वादा कर कांग्रेस सरकार युवाओं को ढोर चराने और बैंड बजाने के प्रशिक्षण की बात कर उनका मजाक उड़ा रही है, किंतु युवा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बैंड बजा देंगे।

श्री चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकाल में शुरू की गयी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में कांग्रेस सरकार रोड़ा अटका रही है और उन्हें बंद कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति से लेकर संबल योजना, सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आदि बंद कर दिए गए हैं। श्री चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भोपाल में घिर गये और अपना वोट राघोगढ़ में डालने तक नहीं गये। उन्होंने दावा किया कि आज मध्यप्रदेश की जिन आठ सीटों के लिए मतदान हुए हैं, उन सभी में भाजपा जीतेगी।