शाहनवाज पटेल ने श्याम बन तलाकशुदा महिला से की दोस्ती, बेटी होने के बाद धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, गिरफ्तार

इन्दौर | श्याम पटेल नाम बता एक तलाकशुदा महिला से दोस्ती करने के बाद शाहनवाज़ पटेल ने आपसी सहमति से उससे कई बार संबंध बनाएं इस दौरान जब महिला को उसकी हकीकत पता चलीं तो उसने विरोध किया जिस पर उसने शादी का प्रस्ताव महिला को दिया। शादी के बाद कुछ समय तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन बेटी होने के बाद शाहनवाज़ ने महिला के साथ ज्यादती करते उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और पूजा पाठ नहीं करने का कहते बुर्का पहनने का कहा नहीं तो महिला और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद महिला ने शाहनवाज पटेल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मामला खजराना थाना क्षेत्र का है।
खजराना थाना पुलिस के अनुसार चालीस वर्षीय महिला की शिकायत पर श्याम उर्फ शाहनवाज पटेल पिता सलीम पटेल, निवासी लक्ष्मीबाग कॉलोनी खजराना के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि पहले 2001 में उसकी शादी हुई थी। इस शादी से उसे दो बच्चे हुए। 2011 में उसका पति से तलाक हो गया। 2016 में एमटीएच कंपाउंड स्थित प्रेस क्लब में शाहनवाज़ पटेल मिला जिसने श्याम पटेल नाम बता उससे पहचान की। इसके बाद काम के सिलसिले में उससे लगातार बात होने लगी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब बच्चे घर पर नहीं होते थे तब श्याम उसके घर मिलने आता था। इस दौरान दोनों के बीच आपसी सहमति से संबंध बन गए। उसके घर आया श्याम एक दिन किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। तब उसकी बहन ने सुना कि वह बार-बार उर्दू शब्दों को बोल रहा है। शंका होने पर पीड़िता को उसकी बहन ने यह बात बताई। तब उसने श्याम का आधार कार्ड चेक किया तो उसके शाहनवाज होने का पता चला। विवाद के बाद शाहनवाज ने शादी करने का कहा तो वह मान गई और उसके साथ पत्नी की तरह रहने लगी। 2022 में उनको एक बेटी हुई। इसके बाद से शाहनवाज उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाते उसे बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने के लिए कहने लगा। पीड़िता ने जब उससे कहा कि हम दोनों के बीच इस तरह की कोई बात नहीं हुई है। वह इस तरह से नहीं रह सकती। तब शाहनवाज ने उसके साथ मारपीट की। वह घर पर पूजा-पाठ नहीं करने देता। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 15 जून को शाहनवाज ने धर्म परिवर्तन का काफी दबाव बनाते उसके साथ मारपीट की और उसे तथा बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने परिवार को पूरी घटना बताई और केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी शाहनवाज पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।