मियामी । अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के सोशल मीडिया से जुड़े एक मामले में पुलिस सहित आम लोगों को हैरान कर दिया। पिता ने मजाक में अपने बच्चे को गिरवी रखने का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। फ्लोरिडा के खाड़ी तट पर सारसोटा के एक कर्ज देने वाले स्टोर में यह वीडियो फिल्माया है। वायरल हो चुके वीडियो में सात माह के एक मासूम को अपना बेटा बताने वाला व्यक्ति दुकानदार से मोलभाव कर रहा है। वह दुकानदार से कहता है, मेरे पास यही है, आपको क्या लगता है कि इसके बदले क्या कीमत मिलेगी? इस अज्ञात पिता और बच्चे की शिकायत सबसे पहले दुकानदार रिचर्ड जॉर्डर्न ने पुलिस से की। बच्चे को गिरवी रखने वाला यह वीडियो जब वायरल हुआ तो स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की। मीडिया में वीडियो की जांच संबंधी खबरें आने के बाद वीडियो वाला व्यक्ति डर गया। पुलिस के मुताबिक, सारसोटा पुलिस थाना में खुद ही फोन करके दावा किया कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति वह खुद है। इस पर पुलिस का पूरा दल फौरन उस व्यक्ति के बताए गए पते पर पहुंचा और पूछताछ शुरू की। पुलिस के मुताबिक, उसका नाम रिचर्ड स्लोकम है जो सिंगल पेरेंट है। रिचर्ड का दावा है कि अपने सात माह के बच्चे के मनोरंजक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता है। दुकानदार और पुलिस खुद भी इस तथ्य को पचा नहीं पा रही है। पुलिस का कहना है कि इस पूरी जांच में उसका बहुत धन और समय व्यर्थ हुआ है। अभी आरोपी के मामले में कानूनी कार्रवाई तय नहीं हुई है।
आशीष 13 मई 2019