अंकारा । तुर्की के पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने फेसबुक पर डाटा अतिक्रमण मामले में करीब 16.5 लाख तुर्की लिरास (20 लाख 80 हजार डॉलर) का जुर्माना लगाया है। बीते साल सितंबर में तुर्की के करीब 3 लाख यूजर्स डाटा अतिक्रमण से प्रभावित हुए थे। डाटा अतिक्रमण के कारण उनकी व्यक्तिगत तस्वीरें जारी हो गई थीं। अखबार के अनुसार सितंबर में 12 दिन तक बग की चपेट में रहने के दौरान फेसबुक उचित तकनीक और प्रशासनिक उपाय करने में असफल रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर में फेसबुक ने बयान दिया था कि कंपनी ने एक फोटो एपीआई बग की पहचान की है, जो तीसरे व्यक्ति को फेसबुक यूजर्स की व्यक्तिगत फोटो जारी करने की अनुमति दे रहा है।
आशीष 13 मई 2019