एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद 23 मई को विपक्ष करेगा कपालभाति: बाबा रामदेव

देहरादून । लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दावा करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी भी की है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेंद्र मोदी ही दोबारा बैठेंगे। विपक्षी दलों को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि 23 मई के बाद देश में कुछ लोगों का राजनीतिक स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा और उन्हें हाइपरटेंशन एवं हाई ब्लड प्रेशर हो जाएगा। ऐसे में वह 23 मई को चुनाव नतीजों के बाद उन्हें कपालभाति और अनुलोम विलोम की जरूरत होगी। दरअसल हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शामिल हुए बाबा रामदेव ने कहा कि इस समय देश में राजनीतिक उठापटक चल रही है, उससे असमंजस की स्थिति है। जल्द ही राजनैतिक असहिष्णुता और अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे लोगों के मंसूबों पर विराम लगेगा और देश को एक मजबूत एवं स्थिर सरकार मिलेगी। इसके साथ ही अमित शाह के पश्चिम बंगाल में रोड शो में हुई हिंसा और आगजनी पर रामदेव ने कहा कि इस तरह का हमला लोकतंत्र का अपमान है। वहीं दूसरी तरफ अभिनेता कमल हसन के नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकी बताए जाने पर भी बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कमल हासन अच्छे अभिनेता हो सकते हैं, परंतु अच्छे नेता नहीं। उनकी नियत में खोट है और लगता है कि उनके डीएनए में भी कुछ गड़बड़ है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2014 में योग गुरु बाबा रामदेव ने बीजेपी के लिए प्रचार किया था। इस बार उन्होंने चुनाव में प्रचार नहीं किया, परंतु वह कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं, जिससे बीजेपी को परेशान होना पड़ा था।
हर्षिता/ 17 मई 2019