पांच बदमाशों को किया जिलाबदर

इंदौर, १७ मई। चुनाव के मद्देनजर पांच बदमाशों को जिलाबदर करने के आदेश जारी हुए हैं। थाना तेजाजी नगर के विनोद पिता रामेश्वर तंवर नई बस्ती वैâलोद करताल को तीन महीने के लिए जिलाबदर किया है। थाना विजय नगर से रोहित उर्पâ बिट्टू पिता श्यामलाल यादव सुंदर नगर को सात प्रकरणों में तीन महीने के लिए, थाना अन्नपूर्णा के नीरज उर्पâ राधे पिता विजय किरोसिया घनश्यामदास नगर को सात प्रकरणों में चार महीने के लिए, थाना खजराना के तालिब उर्पâ तालिया पिता अलाउद्दीन जंगला कालोनी को सात प्रकरणों में चार महीने के लिए और थाना भंवरकुआ के राहुल पिता रामबाबू सिलावट त्रिवेणी कालोनी को चौदह प्रकरणों में छह महीने के लिए जिलाबदर किया है। अभी और भी गुंडों के नाम पहुंचे हैं जिन्हें जिलाबदर किया जा रहा है। रिकार्ड के आधार पर कार्यवाही चल रही है।