शो ‘दिव्य दृष्टि’ दिव्य शक्तियों वाली दो बहनों की एक दिलचस्पम कहानी है, जो अपनी आकर्षक कहानी से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। इसकी कहानी के दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न ने हर किसी को टेलीविजन स्क्रीन से बांध रखा है। अब ये बहनें अपने बचपन के दिनों को याद कर रही हैं, इसलिये तमन्ना और एलिना जिन्होंने क्रमश: दृष्टि और दिव्या की भूमिका निभायी थी, वे दोनों सेट पर पहुंचीं। तमन्ना राजस्थान की रहने वाली हैं, वहीं एलिना मुंबई से ही हैं।
‘दिव्य दृष्टि’ का सेट अपने मजेदार माहौल के लिये जाना जाता है क्यों कि कई सारे कलाकार शूटिंग के दौरान यहां आते रहते हैं। इस बार शो का सेट पुरानी यादों से भर गया क्योंकि छोटी दिव्या और दृष्टि की भूमिका निभाने वाली बच्चियां सेट पर पहुंचीं। इस शो में दिव्या की भूमिका निभा रहीं, खूबसूरत अदाकारा नायरा बनर्जी ने कहा, ‘‘काफी अच्छीं मुलाकात थी, उन छोटी बच्चियों की खिलखिलाहट और बातों से यहां का माहौल काफी खुशनुमा हो गया था।