इंडिया। अपने यूनीक टेक्नोलाजी प्राडक्ट्स एवं साल्यूशंस के लिए दुनिया भर में मशहूर जापान स्थित शार्प कारपोरेशन की भारतीय इकाई शार्प ने गुरुवार को मोनो फंक्शनल प्रिंटर्स (एमएफपी) के 7 नए मिड टू हाई वौल्यूम माडल्स के लान्च की घोषणा की। कम्पनी ने अपने अत्याधुनिक प्रिंटर्स के तहत एडवांस्ड सीरीज, इशेंसियल सीरीज और न्यू हाई स्पीड तथा हाई वौल्यूम माडल्स भारतीय बाजार में उतारे। ये माडल्स शार्प के मल्टी लेयर्ड सिक्यूरिटी फीचर्स से लैस हैं, जो कि उपयोग के पहले दिन से ही ग्राहकों के इंटलैक्चूअल प्रापर्टी और पर्सनल जानकारी की पूरी सुरक्षा करते हैं। ए3 मोनो मल्टीफंक्शनल प्रिंटर्स के जो सात माडल लान्च किए गए हैं, उनमें एमएक्स–एम 5050, एमएक्स–एम 6050, एमएक्स–एम 4070, एमएक्स–एम 5070, एमएक्स–एम 6070, एमएक्स–एम 6570 और एमएक्स–एम 7570 हैं।
शार्प की ये एडवांस्ड एवं इशेंसियल सीरीज माडल्स लार्ज वर्क ग्रुप्स, कारपोरेट्स और हाई वौल्यूम प्रिंटिंग तथा स्कैनिंग सम्बंधी जरूरतों के लिए उपयोगी हैं। इन सभी एमएफपी का निर्माण बिना रुकावट के शानदार यूजर एक्सपीरिएंस को ध्यान में रखकर किया गया है।