गोद लिए हुए गांव एमा गिर्द की नही ली सुध….

भीकनगांव(इंदौर समाचार):-लोकसभा चुनाव 2019 में खंडवा से भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है। कभी बेतुके बयान देकर महिलाओं का अपमान किया तो कभी बेटी द्वारा किये गए भ्रष्टाचार गले की हड्डी बना वही नंदकुमार के बेटे हर्षवर्द्धन की कार्यशैली भी अपने ही पिता के लिए मुसीबत बन गई। जिसके चलते नंदू भैया को जीत के लिए तरह तरह के जतन करना पड़ रहे। 6 पीएम ने जब पड़ताल की तो कई ऐसे मुद्दे भी सामने आए की जनता एक स्वर में कहने लगी नही चाहिए ऐसा सांसद…………………………………………………. गोद लिए गांव को नहीं सवार पाए सांसद।
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने ग्राम एमा गिर्द को गोद ले रखा था। नंदू भैया गोद लिए गांव को भी नहीं सवार पाए। जब हमारी टीम मतदाताओं से यह जानने का प्रयास किया की इस गांव का कितना विकास हुआ है तो लोगों से बातचीत कर निचोड़ सामने आया कि सांसद चौहान ने गोद लिए गांव को ही नहीं सवार पाए एमा गिर्द पंचायत के लोगों का कहना है कि गोद लेने के बाद सांसद ने न तो इस गांव की तरफ मुड़कर देखा और ना ही विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराई लिहाजा यह ऐसा सांसद दोबारा अपने बीच नहीं देखना चाहते। एमा गिर्द के लोधी पुरा निवासी कांतिलाल सकले का कहना था कि उनके लिए ना तो पंचायत ने सड़क नाली बनाई और ना सांसद ने ध्यान दिया। ग्राम की शोभा बाई का कहना था कि आज भी उन्हें नियमित और पर्याप्त जल नहीं मिल पा रहा है। ……………………………………………….. 
नंदकुमार सिंह की बेटी की सुरक्षा एजेंसी का ठेका निरस्त।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खंडवा में भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान की बेटी प्रतीक्षा सिंह परिहार का सुरक्षा एजेंसी का ठेका मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनयू सिद्दीकी द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर समाप्त कर दिया इसके तहत बैंकों में सुरक्षा गार्ड वाहन चालक और गनमैन की सेवाएं ली जा रही थी तथा इन पर भाजपा को 51 कार्यकर्ताओं के नाम से फर्जी रूप से हर माह लाखों रुपए की धनराशि हड़पने का आरोप लगाया गया है।————————————————–अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता
लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान की कार्यशैली को समझने वाली जनता के सामने उन्हें अपनी जीत हासिल करने के लिए हर तरह के जतन करना मजबूरी बन गया है। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने अपने इतने लंबे समय के कार्यकाल में भीकनगांव विधानसभा को अपनी नजरों एवं विकास कार्यों के से वंचित रखा वह अब उनकी कार्यशैली उनकी लोकसभा चुनाव की जीत में रुकावट बनते दिख रही है। साथ ही भीकनगांव विधानसभा में गुटबाजी खुल कर दिखाई दे रही है। कुछ पार्टी के ही नेता नंदू भैया की नैया डूबने को तैयार बैठे है। भाजपा के ही कुछ नेताओं ने नाम ना छापने की शर्त पर  दबी जुबान कहा कि ऐसे नेताओं को कमान सौप दी है जो स्वयं दलदल में फंसे है। साथ ही विधानसभा का प्रभारी भी उन्हें बनाया जो पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ चुके है। ऐसे में ये नेता केवल अपना काम बनता भाड़ में जाये जनता की तर्ज पर अपनी रोटियां सेंकने में लगे हैं ———————————————–;आखिर क्या है ताजा मामला।
नंदकुमार सिंह चौहान के सबसे विश्वसनीय एवं जिले के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह मुन्ना की तहसील सहकारिता एवं विपणन संस्था मर्यादित  खंडवा द्वारा निर्मित गोदाम एवं दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी एवं आर्थिक अनियमितता की शिकायत की गई थी इस शिकायत पर संभागीय संयुक्त आयुक्त जगदीश कनोजे ने  जांच के आदेश दिए खंडवा के में पदस्थ सरकारी निरीक्षक दीपक जबर और गोपी खेड़ा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा द्वारा की गई इसकी शिकायत में कहा गया कि संस्था को जिले के ग्राम सुजान पूरा कला में 11.55 एकड़ भूमि जिनिंग फैक्ट्री कार्य भवन और अन्य भवन निर्माण के लिए सरकार द्वारा आवंटित की गई थी इस भूमि पर संस्था के अध्यक्ष अरुण सिंह मुन्ना एवं प्रबंधक विनोद माली के साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर 38 गोडाउन दुकानों का निर्माण बिना अनुमति कर लिया गया यहां यह नहीं अध्यक्ष द्वारा इन दुकानों  गोदामों का अवैधानिक रूप से विक्रय भी कर दिया। ——————————————————प्रदेश की सरकार लेगी हिसाब।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने  कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी प्रतिशोध की भावना से काम नहीं करती। दाल में काला नही नंकुमार सिंह की पूरी दाल ही काली है। लेकिन जितने भी घोटाले और भ्रष्टाचार नंदकुमार सिंह चौहान और उनके परिवार वालों ने किए हैं उनका हिसाब प्रदेश की सरकार लेगी। बुरहानपुर  जिले में रेत खनन शराब माफियाओं से साझेदारी आदि मामले में उनके पुत्र की सक्रियता किसी से छुपी नही है। केके मिश्रा ने कहा सांसद नंदकुमार सिंह से प्रश्न करना चाहता हूं कि क्या सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली आपकी पार्टी मेरा विकास मेरे बेटे का विकास अभियान चला कर ही सीमित रह गई है। आपने इतने वर्षों से केवल अपने परिवार का अपने पुत्र का भतीजे का और अपने समर्थकों का ही विकास किया आम जनता के लिए आपने कुछ नहीं किया। आप अपने क्षेत्र में जनता की सेवा करने में नाकाम साबित हुए इस बार जनता जान चुकी है ओर आपको पहचान चुकी है।