ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने मोदी की केदारनाथ यात्रा पर उठाए सवाल

कोलकाता । वर्ष 2019 के चुनावी महासमर का र‎विवार 19 मई को आखिरी रण लड़ा जा रहा है। इस लड़ाई में 59 सीटों पर मुकाबला है। पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है और इसमें तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मैदान में हैं। अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ-बदरीनाथ की धार्मिक यात्रा पर सवाल उठाए। अभिषेक से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बार भगवान भी मोदी को हारने से नहीं बचा सकता है। अभिषेक ने आरोप लगाया कि मोदी ने रोजगार पर झूठ बोला, नोटबंदी कर लोगों को परेशान किया, ऐसे में उन्हें कोई ध्यान इस बार हार से नहीं बचा सकता है। बनर्जी ने दावा किया कि टीएमसी बंगाल की सभी 42 सीटों पर जीतने जा रही है।
इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानहानि का एक नोटिस भेजा। मोदी को भेजे गए कानूनी नोटिस में 15 मई को डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र में हुई मोदी की रैली का जिक्र है। बनर्जी के वकील द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है ‎कि जिस गंदे तरीके से आपने कुछ खास असत्यापित, सनसनीखेज और सरासर गलत जानकारी का इस्तेमाल अपने भाषण में किया, जिसे आपके पार्टी सदस्यों ने मुहैया कराया था, उसने मेरे मुवक्किल को यह पत्र आपको भेजने के लिए मजबूर किया। नोटिस में कहा गया है ‎कि झूठी, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक सामग्री से भरा आपका भाषण राजनीतिक गुणा-गणित और शरारती इरादे का एक अवतार था। नोटिस के अनुसार डायमंड हार्बर के मौजूदा सांसद ने प्रधानमंत्री से 36 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है।