रैपर सेंटी शर्मा यूट्यूब पर करेंगे अपना गाना “चोको मोको” लॉन्च

रतलाम के रैपर सेंटी शर्मा एक बार फिर अपने नए गीत चोको मोको के साथ यूट्यूब पर छाने को तैयार है।

रतलाम के युवा कलाकार रैपर सेंटी शर्मा यूट्यूब पर पहले भी अपने कई गानों को रिलीज कर चुके है और उनके सॉन्ग पहले भी काफी चर्चा में रहे थे। सेंटी शर्मा एक बार फिर इंटरनेट पर उनके नए सॉन्ग कि रिलीज के साथ छाने जा रहे है जिसका नाम उन्होंने चोको मोको रखा है।

चोको मोको सॉन्ग में सेंटी शर्मा के साथ फेमस मुंबई के रैपर नाज़ भी दिखेंगे। इस सॉन्ग के बोल सेंटी शर्मा और नाज़ दोनो ने लिखे है और सॉन्ग में अभिनय भी इन्ही दोनो का है। यह रैप सॉन्ग मुंबई के “सेट्स इन द सिटी” नाम के लोकेशन में शूट किया गया है जिसे मात्र 1 घंटे में फिल्मा लिया गया था।

रतलाम के युवा सेंटी शर्मा ने 2016 से रैप सोंग्स बनाना शुरू किया था और उनके पहले सोंग्स जैसे “सुनी सुनी सड़को”, “उड़ान”, “कोशिश मेरी”, “ट्रिब्यूट” को काफी ज्यादा सराहना दी गई थी। सेंटी शर्मा अब तक सात से भी ज्यादा सोंग्स बना चुके है जो को उनके यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।