शेमारू टीवी लेकर आ रहा है एक नई और बेहतरीन पेशकश “जीजीमां” यह शो दो बहनों के प्यार, समर्पण और त्याग की एक ऐसी अनोखी कहानी बयां करता है, जो आज तक आपने कहीं नहीं देखी होगी बड़ी बहन अपनी छोटी बहन की ख़ुशी के लिए एक ऐसा बलिदान करने को तैयार हो जाती है, जो किसी भी आम लड़की के लिए कल्पना से परे है.राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में घट रही यह कहानी दो बहनों फाल्गुनी और नियति के इर्द-गिर्द घूमती है. यह शो उनके अनूठे रिश्ते की दास्तान बयां करता है. शो की शुरुआत होती है एक हादसे से, जिसमें इन दोनों की मां की एक दुर्घटना में मौत हो जाती है और नियति की परवरिश की ज़िम्मेदारी फाल्गुनी के कंधों पर आ जाती है. मां की तरह पालनेवाली जीजी नियति की “जीजी मां” बन जाती है. बेटी जैसी बहन के लिए बचपन से ही फाल्गुनी को अपनी खुशियों, सपनों, चाहतों का त्याग करना पड़ता है, पर एक बड़ी बहन अपनी छोटी बहन के लिए इससे भी बड़ा क्या त्याग कर सकती है, जो उसके अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न लगा दे?