महाराष्ट्र में डेंगू से अबतक 22 लोगों की मौत, चिकनगुनिया के भी मरीज बढे

मुंबई । एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कुछ हद तक कम हुई है, वहीं डेंगू और चिकनगुनिया ने महाराष्ट्र पर अपना कहर बरपा रखा है. डेंगू से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा 10 मौतें नागपुर में हुई हैं, इसके बाद चंद्रपुर, वर्धा और कोल्हापुर जिले हैं। दरअसल राज्य में कम बारिश होने के कारण अगस्त से डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ रहा है। कोरोना के ज्यादा मामले होने के कारण पिछले साल डेंगू के मामले अपेक्षाकृत कम थे। लेकिन इस साल कोरोना की दूसरी लहर के कम होते ही डेंगू और चिकनगुनिया फिर से उभर आया है। अगस्त तक, लगभग 3,000 डेंगू रोगियों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था जिनमें 11 लोगों की मृत्यु हो गई थी। हालांकि, सितंबर में 3401 नए मामलों का पता चलने के साथ डेंगू का प्रसार काफी बढ़ गया है। जबकि अक्टूबर में मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन बीमारी के मामलों में ज्यादा कमी नहीं आई है। अक्टूबर के 20 दिनों में डेंगू के 1251 नए मामले सामने आए हैं। 20 अक्टूबर के आंकड़ों के अनुसार राज्य में डेंगू के 9,541 मरीज पाए गए हैं, जो 2019 की तुलना में चार गुना हो गए हैं। 2018 में जब डेंगू ने दस्तक दी थी तो साल भर के दौरान 11 हजार 38 मरीज मिले थे। 2019 और 2020 की तुलना में मौतों की संख्या भी बढ़ी है और अब तक 22 लोगों की डेंगू से संक्रमित होने से मौत हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा मौत विदर्भ में हुई, जिसमें नागपुर ग्रामीण और नागपुर महानगपालिका क्षेत्र में पांच-पांच, चंद्रपुर में चार और वर्धा में तीन है। जबकि कोल्हापुर में तीन और ठाणे, भंडारा और नगर में एक-एक की मौत हुई है।

  • चिकनगुनिया के भी मरीज बढे
    चूंकि डेंगू और चिकनगुनिया मच्छरों की एक ही प्रजाति से फैलते हैं, इसलिए चिकनगुनिया के फैलने के साथ ही डेंगू का प्रसार भी बढ़ता है। पिछले साल चिकनगुनिया के 782 मामले सामने आए थे। डेंगू के उच्च प्रसार के कारण, चिकनगुनिया के रोगियों की संख्या इस वर्ष 1947 तक दोगुनी से अधिक हो गई है। 2018 में जब डेंगू का प्रकोप हुआ था तब चिकनगुनिया के मामलों की संख्या में वृद्धि की तुलना में इस साल अक्टूबर में चिकनगुनिया के रोगियों की संख्या में लगभग 900 की वृद्धि हुई। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है। पिछले महीने की तुलना में जालना और गोंदिया क्षेत्रों में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। सितंबर में चिकनगुनिया के 478 मामले और अक्टूबर में 168 मामले सामने आए।