मेरा ड्रीम रोल एक रॉ एजेंट है

ज़िद्दी दिल माने ना, सुहागन और गुम है किसी के प्यार में  जैसे शोज़ में शानदार अभिनय से पहचान बना चुके आदित्य देशमुख से पूछा गया कि ऐसा कौन सा रोल है जिसे वह अब तक नहीं निभा पाए लेकिन करना चाहते हैं, तो आदित्य ने कहा, “मेरा ड्रीम रोल एक रॉ एजेंट, गैंगस्टर, डॉन या किसी जियोपॉलिटिकल थ्रिलर में मास्टरमाइंड का किरदार निभाना है—कुछ वैसा ही जैसा हाल के दिनों में जॉन अब्राहम कर रहे हैं। आदित्य ने कहा, “मैं मानता हूं कि बार-बार एक जैसे किरदार निभाना उबाऊ हो सकता है। उदाहरण के लिए, ज़िद्दी दिल माने ना में मैंने एक आर्मी ऑफिसर का रोल निभाया था, जिसके बाद सुहागन में मुझे भाई का किरदार मिला, और अब GHKPM में भी मेरा किरदार कुछ हद तक वैसा ही है।