शारजाह । शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन जारी रखते हुए पाकिस्तान ने 20 -20 विश्व कप क्रिकेट के एक मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल और डैरेल मिचेल ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 36 रन की साझेदारी करके ठोस शुरुआत दी लेकिन मार्टिन गुप्टिल 20 गेंदों में तीन चौके की सहायता से 17 रन ही बना सके। उन्हें हारिस रउफ ने बोल्ड कर दिया। मिचेल ने 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की सहायता से 27 रन का योगदान दिया। उन्हें इमाद वसीम की गेंद पर फखर ज़मान ने कैच कर लिया। केन विलियमसन भी धीमा खेले और 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की सहायता से 25 रन बनाकर हसन अली द्वारा रन आउट कर दिए गए। डेविड काॅनवे ने 24 गेंदों में तीन चौके की सहायता से 27 रन बनाए उन्हें भी हारिस रउफ ने बाबर आजम के हाथों कैच करा दिया। बाकी के बल्लेबाज कोई खास रन नहीं बना सके। पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने चार विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज को एक-एक विकेट मिला।