Deprecated: Optional parameter $delete_original declared before required parameter $container is implicitly treated as a required parameter in /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/newfold-labs/wp-module-performance/includes/Images/ImageUploadListener.php on line 32

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/composer/ClassLoader.php:576) in /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/post-views-counter/includes/class-counter.php on line 904
मेरे प्यार को आजमाता है वो – Indore Samachar

मेरे प्यार को आजमाता है वो

देख तुझको बड़ा याद आता है वो ,

मेरी धड़कन को अक्सर बढ़ाता है वो।

जिसके वादों पे मैंने किया एतबार ,

मेरी धड़कन से क्यों खेला जाता है वो ।

चांद तू ही बता क्या करे चांदनी ,

क्या तुझसे जुदा  हो रह पाता है वो ।

राह तकती हूं उसकी मैं शामों पहर ,

क्यों अक्सर दगा दे जाता है वो ।

अब तो रुत ये सुहानी भी भाती नहीं ,

आके यादों में मुझको सताता है वो ।

जो तुझको मिले तो ये कहना उसे ,

क्यों मेरे प्यार को आजमाता है वो ।

छोड़कर मैं भी इक दिन चली जाऊंगी ,

फिर ढूंढेगा ना मैं नजर आऊंगी ।

इस चाहत के मेले में खो जाएगा ,

होके मुझसे जुदा तन्हा हो जाएगा ।

तब चाहेगा फिर भी ना मिल पाऊंगी,

 अपनी चाहत वो तुझसे ही बतलाएगा ।

होगी उसको ख़बर तब इस बात की ,

मेरी चाहत को तब वो समझ पाएगा।

नासमझ है समझ नहीं पाता है वो ,

मेरी धड़कन को अक्सर बढ़ाता है वो।

देख तुझको बड़ा याद आता है वो ,

मेरी धड़कन को अक्सर बढ़ाता है वो।

जिसके वादों पे मैंने किया एतबार ,

मेरी धड़कन से क्यों खेला जाता है वो ।

चांद तू ही बता क्या करे चांदनी ,

क्या तुझसे जुदा  हो रह पाता है वो ।

राह तकती हूं उसकी मैं शामों पहर ,

क्यों अक्सर दगा दे जाता है वो ।

अब तो रुत ये सुहानी भी भाती नहीं ,

आके यादों में मुझको सताता है वो ।

जो तुझको मिले तो ये कहना उसे ,

क्यों मेरे प्यार को आजमाता है वो ।

पूनम शर्मा स्नेहिल