धमाकेदार प्रदर्शन कर भोपाल के अनुराग गिरी ने जीती 15 रेड स्नूकर चैंपियनशिप –

:: खिताबी मुकाबले में केतन चावला को पराजित किया ::
इन्दौर । भोपाल के अनुराग गिरी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर के केतन चावला को म.प्र. बिलियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन द्वारा विश्वेश पुराणिक की स्मृति में आयोजित 35वीं म.प्र. राज्य रैंकिंग 15 रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
नेहरू स्टेडियम स्थित बिलियर्ड्स एकेडमी में खेली गई इस स्पर्धा के 15 रेड इवेंट का फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक अंदाज में खेला गया, जिसमें भोपाल के अनुराग गिरी ने इंदौर के केतन चावला को 3-2 से पराजित किया। पहली दो फ्रेम हारने के बाद अनुराग ने जोरदार वापसी करते हुए तीसरी और चौथी फ्रेम जीती और स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। निर्णायक पांचवीं फ्रेम में अनुराग ने अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा और यह मुकाबला 17-56, 33-81, 77-46, 77-14, 72-25 से अपने नाम किया। तीसरा स्थान भोपाल के प्रियंक जायसवाल ने अपने ही शहर के अमन बंसोट को 2-1 से हराकर जीता। इसके पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में केतन चावला ने अमन बंसोट को 3-1 से तथा अनुराग गिरी ने प्रियंक जायसवाल को 3-1 से हराया था।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण म.प्र. बिलियर्ड्स-स्नूकर एसोसिएशन के चेयरमैन भोलू मेहता, भारतीय बिलियर्ड्स-स्नूकर एसो. के महासचिव सुनील बजाज व पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती अश्विनी पुराणिक के आतिथ्य में हुआ। संचालन सुजीत गेहलोत ने किया तथा आभार अशोक सेठी ने माना। इस अवसर पर सभी स्पर्धाओं के सफल खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।