इन्दौर जिले में फर्नीचर क्लस्टर को शीघ्र ही मूर्तरूप देने की तैयारियां प्रारंभ –

:: आयुक्त एमएसएमई पी. नरहरि ने फर्नीचर क्लस्टर एसोसिएशन के सदस्यों और पूंजी निवेशको से की चर्चा ::
इन्दौर। इन्दौर में लगभग 194 हेक्टेयर में फर्नीचर क्लस्टर स्थापित होगा। यह क्लस्टर बेटमा खुर्द में स्थापित किया जा रहा है। फर्नीचर क्लस्टर की स्थापना के लिये राज्य मंत्री मण्डल से भी अनुमोदन प्राप्त हो गया है। फर्नीचर क्लस्टर को शीघ्र ही मूर्तरूप देने के लिये तैयारियां प्रारंभ हो गई है।
आयुक्त एवं सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्ययम (एमएसएमई) पी. नरहरि ने आज इन्दौर में फर्नीचर क्लस्टर की शीघ्र स्थापना के संबंध में इन्दौर फर्नीचर क्लस्टर एसोसिएशन के सदस्यो एवं पूंजी निवेशको से चर्चा की। चर्चा में नरहरि ने बताया कि फर्नीचर क्लस्टर को फर्नीचर क्लस्टर एसोसिएशन के सदस्यों और पूंजी निवेशको के सहयोग से शीघ्र ही मूर्तरूप दिया जायेगा। बैठक में बताया गया कि फर्नीचर क्लस्टर के विकास पर लगभग 192 करोड़ रूपये खर्च होंगे यह व्यय स्पेशल परपज विकल द्वारा स्वयं और अपने सदस्यों के वित्तीय संसाधनों के माध्यम से किया जायेगा। बैठक में फर्नीचर क्लस्टर के संबंध में मंत्री परिषद के निर्णयों की जानकारी दी गई। बैठक में फर्नीचर क्लस्टर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा राज्य शासन को धन्यवाद दिया गया। शीघ्र ही राशि के संबंध में उनके द्वारा गठित एस.पी.व्ही. के माध्यम से अनुबंध हस्ताक्षरित करने की अनुमति प्रदान की गई।