कोविड-१९ टीकाकरण सहित विधिक सेवाओं का प्रचार-प्रसार

जबलपुर, । उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन एवं न्यायमूर्ति एवं कार्यपालक अध्यक्ष, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में कोविड-१९ टीकाकरण अभियान के साथ संपूर्ण प्रदेश में विधिक सेवा प्रदान करने तथा नालसा एवं सालसा की योजनाओं के प्रचार-प्रसार की कार्यवाही समन्वित रूप से नेशनल हेल्थ मिशन के माध्यम से किये जाने हेतु विधिक सेवा दिवस के अवसर पर लीगल अवेयरनेस नेशनल हेल्थ मिशन कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से अतिरिक्त सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के एन.आई.सी. सेंटर से प्रदेश भर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से संबंधित अधिकारीगण आदि को विधिक सेवा एवं टीकाकरण के प्रचार-प्रसार की कार्यवाही के संबंध में संवेदीकरण करते हुए विस्तार से विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पी.पी.टी. के माध्यम से विधिक सेवा संस्थानों की कार्यप्रणाली तथा योजनाओं का सरल प्रस्तुतिकरण भी किया गया। कार्यक्रम में मनीष सिंह ठाकुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रदेश की समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारीगण, प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर, जिला प्रोग्राम मैनेजर, मीडिया अधिकारी, मोहम्मद जीलानी, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा सहभागिता की गई। विधिक सेवा संस्थान तथा टीकाकरण अभियान में लगे स्वास्थ्य सेवकों के समन्वित प्रयास से प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क स्थापित कर विधिक सेवा की सुविधा एवं प्रचार-प्रसार आमजन तक पहुंचाया जा सकता है। इस पहल से प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समन्वित प्रयास से स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, वैक्सीनेटर, सुपरवाईजर, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं पैनल लायर्स आदि के माध्यम से अन्तिम पायदान के व्यक्ति तक विधिक सेवा योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर योजनाओं के लाभ तक उनकी पहुंच कोविड-१९ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुनिश्चित किया जाना है।