डिज़्नी+ हॉटस्टार सबको 80 के दशक की यादों में ले जा रहा है। अत्यधिक अपेक्षित हॉटस्टार स्पेशल्स दिल बेकरार में देबजनी ठाकुर और डायलन शेखावत के बीच गहन सैद्धांतिक टकराव के साथ प्रेम कहानी दिखाई गई है। सोबो फिल्म्स द्वारा निर्मित और दो दूनी चार फेम के हबीब फैसल द्वारा निर्देशित, दिल बेकरार दर्शकों को स्वर्णिम समय में लेकर जाएगा, जहां उन्हें सहजता व ठाकुर परिवार की प्रासंगिकता का अनुभव होगा। अनुभवी कलाकारों, राज बब्बर, पूनम ढिल्लो और पद्मिनी कोल्हापुरे और आगामी उभरते हुए कलाकारों, सहर बंबा, अक्षय ओबरॉय, मेधा शंकर, सुखमणि सडानाआदि द्वारा अभिनीत ये किरदार उदारीकरण एवं पत्रकारिता के परिदृश्य में एक विनोदपूर्ण पारिवारिक ड्रामा का चित्रण करते हैं।
दिल बेकरार की कहानी मजबूत महिला किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है, जिनके जीवन में प्रासंगिक लक्ष्य व संघर्ष हैं। उनमें एक सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की पत्नी है, जो अपने परिवार में अपना वर्चस्व बनाकर रखती है, एक लोकप्रिय टीवी न्यूज़ रीडर है, दक्षिण दिल्ली की एक सुंदरी है, एक अकृतज्ञ बेटी है, जो प्रॉपर्टी में हिस्सा पाने के लिए अपने पिता को कोर्ट में घसीट लाती है और एक भ्रमित बारहवीं कक्षा की लड़की। लोकप्रिय लेखक, अनुजा चौहान के मशहूर उपन्यास दोज़ प्राईसी ठाकुर गर्ल्स पर आधारित यह सीरीज़ काफी दिलचस्प किरदारों के द्वारा महिलाओं के जीवन के विभिन्न रंगों का प्रतिनिधित्व करती है।