सर्वश्रेष्ठ 100 ज्योतिषाचार्यों, वास्तुविदों का हुआ सम्मान

उज्जैन । स्व. रामकृष्ण शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन का आयोजन 17 नवंबर को हुआ जिसमें भारत के सर्वश्रेष्ठ 100 मूर्धन्य विद्वानों, ज्योतिषाचार्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस महासम्मेलन में दुबई, नेपाल, मुंबई, कर्नाटक, जम्मू, अहमदाबाद, दिल्ली, बनारस, नागपुर, पूना सहित देश-विदेश से वास्तुविद और ज्योतिषाचार्य शामिल हुए।
आयोजक दिनेश गुरूजी एवं महासम्मेलन के संयोजक पं. योगेन्द्र महंत के अनुसार सम्मान समारोह दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम सत्र दोपहर में स्वागत समारोह तथा मुख्य अतिथियों ने संबोधित किया। वहीं द्वितीय सत्र दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें मूर्धन्य विद्वानों ने संबोधित किया। शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। महासम्मेलन के अध्यक्ष आनंद शर्मा (भाया) एवं संगीता शर्मा ने बताया कि मां शारदा ज्योतिर्षधाम अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित महासम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विशेष अतिथि विधायक पारस जैन मौजूद रहें। सम्मेलन में धर्मगुरु एच एस रावत, कैप्टन डॉ लेखराज शर्मा, विप्लव कुमार जम्मू, लाल किताब विशेषज्ञ जीडी वशिष्ठ, अनिल वत्स दिल्ली, काल कपाल महाकाल के आर के भारद्वाज, सुभेष श्रमण दिल्ली, रमेश भोजराज द्विवेदी जोधपुर, संजू सिंह दिल्ली, हिना ओझा मुम्बई, विक्रम वैध अहमदाबाद, जितेंद्र शर्मा नेपाल, एस्टो दादा दुबई विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर सम्मेलन महासचिव पं. गौरव तिवारी राजपुरोहित, सम्मेलन प्रभारी पं. शैलेन्द्र व्यास, महासम्मेलन के पदाधिकारी पं. महेश पुजारी, श्रीराम शर्मा, डॉ. प्रदीप पंड्या, पं. मोहनलाल द्विवेदी, डॉ. जेसी सोनी, पं. हिरेंद्र शुक्ला, पं. मयंक जोशी, शैलू सुमित भारद्वाज, नंदनी जोशी, प्रियंका चौबे, अपेक्षा शुक्ला आदि मौजूद रहे।