दिव्‍या ने सविता को दिखाया लक्ष्‍मी अवतार

शो ‘शुभ लाभ –आपके घर में’ में दर्शक लंबे समय से उस पल का इंतजार कर रहे थे, जब सविता  की मुलाकात देवी लक्ष्‍मी से होगी और आखिरकार अब उनका इंतजार खत्‍म होने वाला है। 

अपने परिवार के लिये एक समृद्ध और खुशहाल जीवन की सविता की उम्‍मीदों पर पानी फिरने के बाद वह बहुत दुखी हो जाती है। परिवार में शादी के बाद आईं खुशियां जल्‍दी ही समाप्‍त हो जाती हैं, क्‍योंकि रोहित को गिरफ्तार कर लिया जाता है। सविता देवी लक्ष्‍मी के मंदिर जाती है और उन्‍हें अपनी समस्‍यायें बताती हैं एवं उनसे शिकायत करती है कि आखिर क्‍यों उसकी जिंदगी में चीजें मनमुताबिक नहीं होती हैं। उसी पल, सविता की जिंदगी हमेशा के लिये बदलने वाली है, क्‍योंकि वह लक्ष्‍मी मां को पहली बार देखती है और उसे पता चलता है कि उसकी करीबी सहेली दिव्‍या असल में देवी लक्ष्‍मी है। यह जानकर वह दंग रह जाती है।