मशहूर एक्टर्स भाग्यश्री और डीनो मोरिया के हाथों हुआ कलाकार अनीता गोयल के आर्ट शो ‘उड़ान’ का उद्धघाटन। कोरोना काल के बाद लगी यह प्रदर्शनी अनीता गोयल द्वारा रची गई एक ख़ूबसूरत दुनिया का अनूठा द्वार है, जिसे उन्होंने अपनी अद्भुत कलाकारी से सजाया है| जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है, ‘उड़ान’ एक उड़ते हुए परिंदे की याद दिलाता है और आज़ादी का भरपूर एहसास कराते हुए एक निश्चित मकाम तक पहुंचने के लिए उसके प्रण और कोशिशों को रेखांकित करता है|