पुलिस की वर्दी पहनने से गर्व होता है

‘मैडम सर’ में पंखुड़ी अवस्थी ऊर्फ एएसआई मीरा का कहना है 

मैंने इस किरदार को इसलिये चुना क्योंकि जब मुझे इस बारे में बताया गया तो मुझे लगा कि टेलीविजन पर जो दिखाया जा रहा है, यह उससे बहुत अलग है। लखनऊ में महिला पुलिस थाने में एक एआई अधिकारी का किरदार निभाने के  विचार ने मुझे उत्साहित किया, क्योंकि यह पेचीदा और चुनौतीपूर्ण था। महिला पुलिस थाने को मीरा कैसे मिलती है, इसका पूरा सफर है, मशीन और मनुष्यों के बीच का तालमेल और मामलों को सुलझाने के लिये वे कैसे साथ होते हैं, देखने की बात होगी। हालाँकि, वह कई सारी जानकारियों से लैस है और वह डिवाइस मासूम है। उसके साथ एक क्लाउड जुड़ा हुआ है और वह सभी पुलिसिंग रणनीतियों और प्रोटोकॉल से लैस है। 

मैंने टेलीविजन पर पहले जिस तरह की भूमिकाएं निभायी हैं उससे यह काफी अलग है। मैंने जिस तरह के किरदार निभाये हैं वे काफी भव्य रहे हैं। मुझे उन किरदारों के लिये खास तरह के पहनावे में भारी-भरकम ज्वैलरी पहननी पड़ती थी। मीरा के मामले में, यह कहीं ज्यादा वास्तविक है। पुलिस की वर्दी पहनना आपको एक अलग तरह के गर्व का अनुभव कराता है।