ट्रेफिक व्यवस्था में इन्दौर को नम्बर वन बनाने के संकल्प से मनाया ‘विश्व यादगार दिवस’

इन्दौर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के यातायात एवं परिवहन प्रभाग के द्वारा सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की स्मृति में ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी सभागार ज्ञानशिखर ओमशान्ति भवन में विश्व यादगार दिवस मनाया।
कार्यक्रम में ‘सुरक्षित यात्रा के लिए सावधानियां’ विषय पर मुख्य अतिथि के रुप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिये दीर्घकालीन निरन्तर प्रशिक्षण देकर वाहन चालकों की मानसिकता में बदलाव लाया जा सकता है। यातायात प्रबंधन को सुगम बनाने के लिए ट्रेफिक पुलिस के साथ साथ आमजन को भी जागरुक होना आवश्यक है। शुभ भावना से प्रार्थना करने से वायुमण्डल में उर्जायुक्त तरंगे प्रवाहित होती है जो व्यक्ति और वातावरण को शक्तिशाली बनाते हैं। इस अवसर पर इन्दौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि ट्रेफिक नियमों का ज्ञान होते हुए भी उसे आचरण में लाने में लापरवाह होने से सड़क दुर्घटनायें बढ़ रही है। इसे सुरक्षित बनाने के लिए सजगता और संवेदनशीलता को अपनाने की आवश्यकता है। आपने इन्दौर की जनता से आग्रह किया कि जैसे स्वच्छता के क्षेत्र में इन्दौर शहर को लगातार 5वीं बार नम्बरवन का खिताब दिलवाया है ऐसे ही ट्रेफिक व्यवस्था को भी दुर्घटना रहित बनाने में इन्दौर के नागरिक जागरुक हो नम्बरवन का खिताब दिलवायें।
इन्दौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि जल्दी बाजी काम्पिटीशन और सुरक्षा के नियमों को टालने की प्रवृत्ति से दुर्घटनाओं का शिकार होकर स्वयं की जान गवां बैठते हैं अतः दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आध्यात्मिक अनुशासन अर्थात् मन पर नियंत्रण रखना, मन को शांतचित्त रखना, तनावमुक्त, व्यसन मुक्त रखना बहुत जरुरी है। आपने मन को शांत और एकाग्र रखने के लिए प्रतिदिन मेडिटेशन करने एवं जीवन यात्रा में परमात्मा पिता को अपना साथी बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ए.आर.टी.ओ. राजेश गुप्ता ने कहा कि यदि वाहन चालक गति सीमा के अनुसार धैर्यवत् होकर वाहन चलाये तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।
प्रेमनगर क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी शश‍ि बहन ने ट्रेफिक नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा कराई। ओमशान्ति भवन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्र.कु.उषा बहन ने राजयोग कामेन्ट्री द्वारा सड़क दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति एवं परिजनों को मानसिक संबल देने के लिये विशेष योगा अभ्यास कराया। अंत में सभी ने मिल कर भावपूर्ण गीतों के साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृतक आत्माओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली दी एवं सभी ने इन्दौर शहर को टेªफिक व्यवस्था में नम्बरवन बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी अनिता बहन ने किया। कार्यक्रम में यातायात के अति. पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, उप पुलिस अधीक्षक संतोष उपाध्याय, थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार, ट्रेफिक पुलिस, सिटी ट्रांस्पोर्ट एवं आटो चालक तथा 15वीं बटालियन के पुलिस कर्मी सहित बड़ी संख्या में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।