इन्दौर | विश्व बैंक के दो सदस्यीय दल ने अपने तीन दिवसीय दौरे पर कल इंदौर पहुंच भिक्षुक पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। इंदौर में भिक्षावृत्ति उन्मूलन और भिक्षुकों के पुनर्वास के माडल का अध्ययन करने के लिए यह दल इन्दौर आया है। भिक्षुक केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद अब यह दल अलग-अलग चौराहों, मंदिर आदि जाकर भिक्षुकों की स्थिति देखेगा। भिक्षुक पुनर्वास केंद्र पहुंचे इस दल ने भिक्षावृत्ति में लिप्त रहे लोगों से बातचीत कर उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को जाना। इसके बाद स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंच सीईओ दिव्यांक सिंह से चर्चा की। इस दौरान संस्था प्रवेश की रूपाली जैन मौजूद थीं।